PANWAR NEWS : बसपा का प्रचार करना पड़ा भरी ! सिरमौर 68 का है मामला
बुआ के लड़के ने मारा पत्थर
पनवार। विधानसभा सिरमौर 68 से प्रत्यासी VD PANDEY का प्रचार करना पूर्व जिला पंचायत सदस्य को महंगा पड़ गया। रिस्तेदारी में ही खाने पड़े पत्थर।
सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला पनवार थाना अंतर्गत पाल्हर गांव का है जहाँ पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जोखुलाल कोल बसपा प्रत्यासी VD पांडेय का प्रचार करने पहुंचे थे,प्रचार करते करते रात हो गई और नेता जी(जोखुलाल कोल) अपने बुआ के घर दारू मुर्गा करने पहुंच गए। शुरुआत में काफी चर्चा हुई किन्तु जब नशा चढ़ा तो किसी बात को लेकर बाद विवाद हो गया और बुआ के लड़के ने नेता जी (जोखुलाल कोल )को मरना शुरु कर दिया। नेता जी किसी तरह भाग कर पनवार थाना पहुंचे जहाँ से थाना प्रभारी बागरी जी ने जवा इलाज करने के लिए भेज दिया।
पनवार थाना प्रभारी ने बताया की अच्छेलाल कोल पिता झल्ला कोल निवासी पाल्हर के ऊपर IPC की धारा 294,323,506 के तहत प्रकरण कायम कर लिया गया है।
+ There are no comments
Add yours