REWA NEWS : लोकार्पण करने नहीं पहुंचे विधायक राजेन्द्र शुक्ला, और भड़क उठे महापौर बाबा
रीवा (REWA): रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा जनता के मूलभूत समस्याओं का निराकरण करते हुए वार्डों में निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं, जिनकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा रखा जा रहा है। गुरुवार को जोन क्रमांक 4 के वार्ड क्रमांक 26 में अनुपम पाठक के घर से केके मिश्रा के घर तक WBM सड़क और RCC नाली का लोकार्पण किया जाना था।
REWA JOB NEWS : आंगनवाड़ी में निकली भर्ती ! 9 अगस्त तक भरे जायेंगे फॉर्म
REWA NEWS: गुणवत्ता विहीन निर्माण को देख भड़के बाबा
पहले से ही निर्धारित इस कार्यक्रम में अजय मिश्रा के साथ साथ लोकार्पण करने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला को भी जाना था किन्तु किसी कारणवश वो नहीं जा सके। अजय मिश्रा बाबा ने गुणवत्ता को मद्देनज़र रखते हुए लोकार्पण करने से इंकार कर दिया उन्होंने कहा की पहले इसकी जाँच अधिकारियो से करवाएंगे की ये उचित पैमाने पर बनी है अथवा नहीं यदि सब कुछ ठीक रहा तभी लोकार्पण होगा, बाबा को शंका है की WBM सड़क और RCC नाली निर्माण करते वक्त गुणवत्ता से समझौता किया गया जो बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
महापौर बाबा के इस कदम की लगातार प्रशंसा हो रही है और बाबा भी नागरिको के मुलभुत सुविधाओं की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते रहते है, चूँकि मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है और अजय मिश्रा बाबा टिकट के प्रमुख दावेदार माने जा रहे है।
REWA NEWS: विधायक राजेंद्र शुक्ला नहीं पहुंचे
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार के चल रहे विकास पर्व के तहत रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला को भी इसी कार्य का लोकार्पण करने जाना था लेकिन वह नहीं गए।
+ There are no comments
Add yours