MP ELECTION NEWS : एक और जिला बनाने की हुई घोषणा ! अब मध्यप्रदेश में होंगे 54 जिले

Estimated read time 1 min read
Spread the love

MP ELECTION NEWS : एक और जिला बनाने की हुई घोषणा ! अब मध्यप्रदेश में होंगे 54 जिले

नागदा(NAGDA): मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है जिसकी तयारी सभी पार्टिया जोरो सोरो से कर रही है इसी कड़ी में मामा शिवराज मध्यप्रदेश में विकास पर्व मना रहे है। कल हवाई मार्ग से नागदा पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने 260 करोड़ की सौगात देते हुए रोड शो कर  नागदा को जिला बनाने की घोषणा कर डाली।

REWA NEWS : लोकार्पण करने नहीं पहुंचे विधायक राजेन्द्र शुक्ला, और भड़क उठे महापौर बाबा

MP ELECTION NEWS : मध्य प्रदेश का 54वां जिला बनेगा नागदा

अभी तक मध्यप्रदेश में 52 जिले ही, 15 अगस्त 2023 से 53 वा जिला मऊगंज अस्तित्व में आ जायेगा किन्तु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक और जिला बनाने की घोषणा करते हुए 54 वा जिला नागदा बनाने की बात कही। नागदा में आमसभा में उन्होंने ये घोषणा की साथ ही रोड शो करते हुए आम लोगो से भी मिले।

MP ELECTION NEWS : 4 मार्च को हुई थी घोषणा

मऊगंज को जिला बनाने की मांग लगातार कई वर्षो से चली आ रही थी जिसको 4 मार्च के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा कर 15 अगस्त तक अस्तित्व में लाने की बात कही थी। अब देखना दिलचस्प होगा की नागदा को जिला बनाने की घोषणा तो हो गई किन्तु ये जिला कब तक में अस्तित्व में आएगा।

 

 

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours