REWA BREAKING NEWS : रीवा के बेरोजगार लड़को ध्यान दो ! आ रही है ये कंपनी देने रोजगा
REWA BREAKING NEWS : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सुजुकी कंपनी भर्ती करने आ रही है
रीवा : आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये रोजगार मेला रीवा में 14 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है, हालांकि इसके लिए युवाओं को पहले आवेदन करना होगा।
REWA NEWS : रीवा रेलवे स्टेशन का होगा जीर्णोद्धार ! 18 करोड़ की लागत से बनेगा वर्ल्ड क्लास
REWA BREAKING NEWS : यहाँ लगेगा मेला
रोजगार मेला शिल्पी प्लाजा बी-ब्लॉक तृतीय तल में लगेगा जिसमे सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ट्रेनीज पद पर युवकों का चयन करेगी। रोजगार कार्यालय के उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती 14 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से 2 बजे तक अपना पंजीयन करा ले।
REWA BREAKING NEWS : ये डॉक्यूमेंट लाना होगा
रोजगार मेले में शामिल होने के लिये युवक 10वीं एवं 12वीं कक्षा 45 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हो। उनकी आयु 18 से 21 वर्ष के बीच हो। युवक का ट्रेनीज पद पर चयन होने पर 14167 रूपये, हॉस्टल एवं कैंटीन सुविधा प्राप्त होगी। युवक अपने साथ अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या वोटर आईडी, समग्र आईडी रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लेकर आना होगा।
+ There are no comments
Add yours