MP BREAKING : शिवराज सिंह ने कमलनाथ को दी गली ! आप क्यों इस तरह बौखला रहे हैं? (कमलनाथ)

Estimated read time 1 min read
Spread the love

MP BREAKING : शिवराज सिंह ने कमलनाथ को दी गली ! आप क्यों इस तरह बौखला रहे हैं? (कमलनाथ)

MP BREAKING : तेरी पार्टी की सरकार थी

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में चंद महीनों ही बचे हुए हैं भाजपा और कांग्रेस दोनो दलों के नेता अपनी अपनी सरकार बनने का दावा करतें दिख रहे है।  ऐसे में सीएम शिवराज सिंह और पूरी भाजपा पार्टी चुनाव में जीत के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपना रही है, किसी को कुछ भी बोल दे रहे गली गलोच तक पे उतारू है।

 

शिवराज सिंह आमजनता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा। शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ मुझसे 18 साल का हिसाब मांगते हैं और जब तेरी सरकार थी तब  पता ही नहीं चलता था कि सड़कों में गड्डे हैं कि गड्डों में सड़क हैं। इस बयान पर कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सिंह पर पलटवार किया है।

PATWARI NEWS : पटवारी परीक्षा घोटाला करने वाली कालेज का खुल गया राज ! नहीं हुए थे पिछले तीन साल से एडमिशन

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours