MP BREAKING : शिवराज सिंह ने कमलनाथ को दी गली ! आप क्यों इस तरह बौखला रहे हैं? (कमलनाथ)
MP BREAKING : तेरी पार्टी की सरकार थी
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में चंद महीनों ही बचे हुए हैं भाजपा और कांग्रेस दोनो दलों के नेता अपनी अपनी सरकार बनने का दावा करतें दिख रहे है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह और पूरी भाजपा पार्टी चुनाव में जीत के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपना रही है, किसी को कुछ भी बोल दे रहे गली गलोच तक पे उतारू है।
शिवराज जी आपने मेरे लिए कहा: 'तेरी पार्टी की सरकार थी'। और भी शब्द बोले जिनका लहजा बेहद अशोभनीय था। आप क्यों इस तरह बौखला रहे हैं? आपने कुछ दिन पहले मुझे गालियां भी दी थीं। गालियां देकर कोई जनता का दिल नहीं जीत सकता। माना कि आप हार रहे हैं और बुरी तरह हार रहे हैं, लेकिन ओछी भाषा…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 7, 2023
शिवराज सिंह आमजनता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा। शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ मुझसे 18 साल का हिसाब मांगते हैं और जब तेरी सरकार थी तब पता ही नहीं चलता था कि सड़कों में गड्डे हैं कि गड्डों में सड़क हैं। इस बयान पर कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सिंह पर पलटवार किया है।
+ There are no comments
Add yours