प्रार्थना अस्पताल रीवा में हो रहा मरीजों की जान से खिलवाड़

Estimated read time 1 min read
Spread the love

प्रार्थना अस्पताल रीवा में हो रहा मरीजों की जान से खिलवाड़

शहर में संचालित प्रार्थना अस्पताल के डॉक्टरों पर एक बार फिर से मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है।  आरोप के साथ साथ समान थाना में शिकायत भी  दर्ज कराई है शिकायती आवेदन में मृतक के पुत्र विजय बंसल पुत्र सुनील कुमार अग्रवाल निवासी अनंतपुर ने बताया कि उसकी मां राधा अग्रवाल को पेट संबंधी कुछ बीमारियां थी। जिसके कारण  वह अपनी मां को इलाज के लिए के लिये डॉक्टर लवकुश तिवारी के पास लेकर गया जहां पर देखने के बाद की प्रकार की जाँच करवाए एवं बोले कि प्रार्थना हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती करवाओ बांकी का इलाज वही पर करेंगे जिसके बाद प्रार्थना हॉस्पिटल ले गया था।

यहां पर जांच करने पर लवकुश तिवारी ने बताया  कि एमआरआई करानी पड़ेगी। लेकिन विजय बंसल द्वारा कहा गया की एमआरआई नहीं हो पाएगी मेरे मां  की स्थिति ऐसी नहीं है कि एमआरआई हो पायेगी जिसके बाद डॉक्टर लवकुश ने कहा कि एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर हो जायेगा जिसके बाद संजय गांधी अस्पताल से  एमआरआई करा कर अस्पताल ले आये लेकिन उसकी मां को होश नहीं आया। चिकित्सकों ने कहा कि डरने की बात नहीं है, कुछ देर में होश आ जायेगा।

इसके बाद महिला को जबरिया वेंटिलेटर पर डाल दिया। इस दौरान परिजनों से दो दिन में तीन लाख रुपये भी जमा कराये गए  लेकिन इसके बाद भी महिला मरीज की हालत में सुधार नहीं हुआ। लिहाजा अंतिम समय में प्रार्थना हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. लयकुश तिवारी ने उपचार करने से हाथ खड़ा कर दिया।

कहा कि तुम्हारी मां को बचाने के लिए दस लाख रूपये लगेंगे बताया कि  फेफड़ों में पानी आ गया है। और विजय बंसल महिला मरीज के पुत्र द्वारा इतनी बड़ी रकम देने में समर्थता जताई।  जिसके बाद परिजन महिला को व्होकार्ट हॉस्पिटल नागपुर ले गये, जहां चिकित्सकों ने बताया कि गलत उपचार की वजह से महिला की हालत इतनी ख़राब हो गई है, जिसे  बचाया जाना मुश्किल है। ऐसे में परिजन नागपुर से वापस महिला को रीवा ये आये  और 3 अप्रैल 2024 को  संजय गांधी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने कुछ देर बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।

ऐसे में परिजनों ने महिला की मौत का जिम्मेदार डॉक्टर लवकुश तिवारी प्रार्थना हॉस्पिटल के चिकित्सकों को ठहराया है, जिसकी शिकायत समान थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।

हॉस्पिटल का बिल बढ़ाने की  मरीज की हालत करते हैं ख़राब

शिकायतकर्ता विजय बंसल ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर लवकुश तिवारी एवं प्रार्थना हॉस्पिटल में मरीजों से खुली लूट की जाती है। ठीक-ठाक मरीज या नार्मल बीमार मरीज को भी भर्ती कर जबरिया उपचार किया जाता है। बिल बढ़ाने के लिये उसकी हालत पहले खराब की जाती है, फिर उसे ठीक यानी स्वस्थ करने का प्रयास किया जाता है। इस बीच कई मरीजों की मौत हो जाती है। इसी तरह का वाकया उसकी मां राघ अग्रवाल के साथ भी हुआ।

यह कोई पहला मामला नहीं है आए दिन लग रहे हैं आरोप

प्रार्थना हॉस्पिटल में मरीजों के उपचार में लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है। लगातार इस अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लग रहा है। हाल ही में एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुये चिकित्सकों  को जिम्मेदार ठहराया था। प्रार्थना अस्पताल के डॉक्टरों पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया था।

विजय बंसल  के थाने के द्वारा में शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रार्थना हॉस्पिटल के चिकित्सक के गलत उपचार की वजह से उसकी मां की मौत हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच में जो वैधानिक तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। हितेंद्रनाथ शर्मा थाना प्रभारी समान रीवा

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours