MP NEWS : उज्जैन में मचा हाहाकार ! क्षिप्रा उफान पर
उज्जैन (ujjain) : मध्यप्रदेश का दक्षिण पक्षिम क्षेत्र इन दिनों भरी बारिश की चपेट में है जंहा एक ओर विंध्यांचल में सूखा है वही दूसरी ओर पानी अपना कहर बरपा रहा है है। बितो दिनों भरी बारिश के कारण क्षिप्रा नदी का जलस्तर ओसत से 200% जयदा चला गया जिससे उज्जैन में हाहाकार मच गया।
MP NEWS: मंदिर में खुसा पानी
भरी बारिश के चलते महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडप में कल पानी खुस गया जो अभी तक बना हुआ है। अभी भी मध्यप्रदेश के 13 जिलों में भरी बारिश का अलर्ट जारी है जिसको ध्यान में रखते हुए उज्जैन कलेक्टर ने 12वी तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में अवकाश का आदेश दिया है।
REWA NEWS : रीवा के अमर द्विवेदी को मिला भारत सरकार द्वारा बड़ा तोहफा ! क्यों है विशेष जाने विस्तार
MP NEWS: झरने की तरह मंदिर में गिरा पानी
महाकाल मंदिर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बारिश का पानी मंदिर के अंदर झरने की भांति गिरने लगा श्रद्धालु बिना दर्शन किये ही वहाँ से जाने लगे।
+ There are no comments
Add yours