REWA NEWS : रीवा के अमर द्विवेदी को मिला भारत सरकार द्वारा बड़ा तोहफा ! क्यों है विशेष जाने विस्तार

Estimated read time 1 min read
Spread the love

REWA NEWS : रीवा के अमर द्विवेदी को मिला भारत सरकार द्वारा बड़ा तोहफा ! क्यों है विशेष जाने विस्तार

REWA NEWS : अमर द्विवेदी को मिला थिएटर के लिए स्कॉलरशिप अवार्ड

मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केन्द्र रीवा के कलाकार अमर द्विवेदी का चयन सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र, नई दिल्ली के वर्ष 2020-21 के स्कॉलरशिप अवार्ड के लिए हुआ है। सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (CCRT) द्वारा प्रतिवर्ष यह पुरस्कार युवा कलाकारों को विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में प्रदान किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर में यह स्कॉलरशिप अवार्ड मिलना गौरव की बात है।

BIG BREAKING NEWS : आज रचा जायेगा इतिहास ! चंद्रमा पर भारत का तीसरा मिशन

REWA NEWS:  कई वर्षो की तपस्या का मिला फल

बताना चाहेंगे कि अमर द्विवेदी ने मण्डप में बतौर अभिनेता कई वर्षों तक सघन प्रशिक्षण के साथ लगातार कई नाटकों में अभिनय किया। जिनमें हानूश, हवलदार महावीर प्रसाद, अस्तित्व (पांचाली शपथम्), अंधा युग, टैक्स फ्री, मेन विदाउट शैडो, हरिश्चन्द के चौपट राजा, उसके साथ एवं अन्य प्रमुख विभिन्न प्रकारों के नाट्य माध्यमों से स्वयं को नाट्य विद्यालय की द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली से गुज़र कर प्रवेश पाने में सफलता पाई थी और अपना प्रशिक्षण उत्कृष्टता के साथ पूर्ण किया।

मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय में आपने रंजीत कपूर, देवेंद्र राज अंकुर, लोकेंद्र त्रिवेदी, गोविंद नामदेव, सत्यव्रत राउत, पीयूष मिश्रा, आलोक चटर्जी, टीकम जोशी एवं अन्य प्रशिक्षकों एवं देश के प्रसिद्ध नाट्य निर्देशकों के साथ स्वयं के नाट्य अनुकूलन को तराशा है।

मूलतः सीधी निवासी है

इसके अलावा अमर द्विवेदी बतौर कलाकार आकाशवाणी भोपाल में भी कार्यरत हैं। पिता श्री संतोष द्विवेदी एवं माता श्री करुणा द्विवेदी के सुपुत्र अमर द्विवेदी मूलतः सीधी ज़िले के घुँघुटा ग्राम के निवासी हैं। आपके बाबा जी श्री रेवती रमन द्विवेदी शिक्षक थे। इंटर्नशिप प्राप्त होने पर माता-पिता सहित प्रसिद्ध गीतकार बड़े पिता श्री रमन द्विवेदी, द्वारिका द्विवेदी व परिवार जनों एवं ग्रामवासियों ने बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अमर ने अपने गाँव को इस तरह की उपलब्धियाँ हासिल करके ग्राम का नाम प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय फलक पर स्थापित किया है।

रीवा के समान्नित व्यक्तियों ने दी शुभकामनाये

रीवा के वरिष्ठ रंगकर्मी विद्याप्रकाश तिवारी, योगेश त्रिपाठी, चंद्रशेखर पाण्डेय, अशोक सिंह, सुधीर सिंह, विनोद कुमार मिश्र, विपुल सिंह, शैलेन्द्र द्विवेदी, मनोज मिश्रा एवं वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ला ने शुभकामनाएँ दी है।

रीवा के अमर द्विवेदी ने विंध्य का नाम किया रोशन

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours