शिवराज सिंह चौहान को मिली बड़ी जिम्मेदारी
दिल्ली – देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने से गठबंधन भाजपा सरकार बनने जा रही यही नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं आज शाम 7.15 पर सपथ ग्रहण समांरोह होना है । शपथ ग्रहण समारोह के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक चाय पार्टी रखी गई है है जिसमे तमाम बड़े नेता जिनके केंद्र सरकार में मंत्री बनने की उम्मीदें जताई जा रही हैं कहा जा रहा है कि जिनको जिनको मंत्री पद कि शपथ लेना है उनको प्रधानमंत्री आवास में चाय पर चर्चा के लिए बुलाया गया है।
जिसमे मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ शिवराज सिंह चौहान को भी बुलाया गया है उन्हें भी मोदी कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है । सूत्रों का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर 18 साल रहे हैं जिससे उनको कैबिनेट के अहम पद दिया जा सकता है बस कुछ ही घंटों में तस्बीर साफ हो जाये गी।
+ There are no comments
Add yours