MP NEWS : मामा के इस आदेश से व्यापारियों में खुशी की लहर ! अब नहीं वसूला जायेगा ये टैक्स
BHOPAL : मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है इसको लेकर मामा शिवराज रोज नए घोसणा कर रहे है, कभी लाड़ली बहनो को लेकर, कभी रोजगार को लेकर तो कभी विकासात्मक मुद्दे को लेकर। हॉल ही में हनुमना में व्यापारी के साथ घड़ित घटना को लेकर व्यापारी समुदाय में रोष का भाव उत्पन्न हुआ था इसीलिए मामा शिवराज व्यापारियों को खुश करने के लिए ये टैक्स वसूलना बंद करने का आदेश दिया है।
MP NEWS : अब नहीं वसूली जाएगी तहबाजारी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है की अब छोटे और गरीब दुकानदारों से कोई तहबाजारी नहीं वसूल की जाएगी यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दी है।
अब सब सुन लें, हमने यह फैसला कर दिया है…
छोटे और गरीब दुकानदार से कोई तहबाजारी वसूल नहीं की जाएगी। pic.twitter.com/vXdXGtzLlZ
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 1, 2023
+ There are no comments
Add yours