MP NEWS : नए जिले बनने की कड़ी में आज मध्यप्रदेश में दो नई तहसील बन गई ! देखे कही आपका क्षेत्र तो नहीं
हॉल ही में मध्यप्रदेश का 53 वा जिला मऊगंज बनाया गया जिससे कई और क्षेत्रो में भी जिला बनाने की मांगे उठ रही है। किन्तु आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दो नई तहसील के सृजन के प्रस्तव को स्वीकृति दी है।
MP NEWS : ये ये तहसील बनाई गई
नर्मदापुरम जिले में शिवपुर एवं सीधी जिले में मड़वास को तहसील बनाया गया है।
कैबिनेट ने मध्य प्रदेश में दो नई तहसीलें – नर्मदापुरम जिले में शिवपुर एवं सीधी जिले में मड़वास के सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।#CabinetDecision pic.twitter.com/OGkVJroliw
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) August 1, 2023
+ There are no comments
Add yours