REWA POLITICAL NEWS : बघेलखण्ड के रीवा जिले की 8 विधानसभा सीटों में कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा, जाने विस्तार से
रीवा. मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना जिसकी तैयारी में सभी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्त्ता चुनावी मैदान के लिए लगभग तैयार है तथा सभी दलों द्वारा रिहर्सल किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा के लिए मैदान मारने वाले जांबाज प्रत्यासी की तलाश की जा रही है। कांग्रेस द्वारा हर विधानसभा के आधा दर्जन से अधिक दावेदारों के नाम लिए गए हैं। सभी को पै्रक्टिस के लिए मैदान में भी उतार दिया गया है। सभी दावेदारों को मैदान में संघर्ष करने के लिए कहा गया है। इनमें जिसका परफार्मेंस सबसे अच्छा व मैदान मारने लायक होगा, उसे उतारा जायेगा। वर्त्तमान में सभी विधानसभाओं में 5 से 6 कैंडिडेट अपने आप को टिकट का दावेदार मान रहे है।
सबसे पहले रीवा विधानसभा की बात करते है, यहाँ पर कांग्रेस प्रदेश प्रमुख कई अन्य पार्टियों के नेताओ को अपने पाले में मिलाने में सफल रही है। अब दिलचस्प होगा वो पल जब टिकट बटने की बरी आएगी।
रीवा विधानसभा के संभावित कांग्रेस प्रत्यासी
अजय मिश्रा बाबा, राजेंद्र शर्मा, कविता पांडेय, केके गुप्ता, मनीष गुप्ता, शिवप्रसाद प्रधान।
सिरमौर विधानसभा के संभावित कांग्रेस प्रत्यासी
राजमणि पटेल, चक्रधर सिंह, गिरीश सिंह, त्रियुगी नारायण शुक्ल, पूर्णिमा तिवारी, प्रदीप सिंह पटना, धनेंद्र पांडेय, रामगरीब वनवासी
गुढ़ विधानसभा के संभावित कांग्रेस प्रत्यासी
कपिध्वज सिंह, राजेंद्र मिश्रा, बृजभूषण शुक्ला, जितेंद्र मिश्रा, सिद्धार्थ तिवारी
देवतालाब विधानसभा के संभावित कांग्रेस प्रत्यासी
जयवीर सिंह सेंगर, पद्मेश गौतम, विद्यावती पटेल, डॉ एसएस तिवारी
मनगवां विधानसभा के संभावित कांग्रेस प्रत्यासी
अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र मनगवां से बबिता साकेत, त्रिवेणी मैत्रेय, प्रीति वर्मा व रामशरण कोरी
सेमरिया विधानसभा के संभावित कांग्रेस प्रत्यासी
त्रियुगी नारायण शुक्ल भगत, अभय मिश्रा, प्रदीप सोहगौरा, सत्यनारायण चतुर्वेदी दिवाकर द्विवेदी, गजेंद्र दुबे का नाम शामिल है।
त्योंथर विधानसभा के संभावित कांग्रेस प्रत्यासी
रमाशंकर सिंह पटेल, सिद्धार्थ तिवारी राज, अशोक मिश्र, गीता मांझी व अन्य हैं।
मऊगंज विधानसभा के संभावित कांग्रेस प्रत्यासी
सुखेन्द्र सिंह बन्ना।
+ There are no comments
Add yours