MP NEWS : अब पुलिस वालो को मिलेगा वीकली ऑफ ! सोमवार से लागु हो नियम, जाने विस्तार से
मध्य प्रदेश में 7 अगस्त से पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकास की व्यवस्था लागु हो जाएगी। प्रतिदिन औसतन 14 % मैदानी अमला साप्ताहिक अवकास पर रहेगा DGP सुधीर कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को सभी जोनल ADG/IG, इंदौर एवं भोपाल के पुलिस कमिश्नर के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह निर्देश जारी किये।
REWA NEWS : रीवा का लड़का नीट पीजी में किया टॉप ! बढ़ाया रीवा का मान
MP NEWS : CM ने अवकाश देने के लिए की थी घोषणा
CM ने इस बारे में घोषणा की थी पुलिस कमिश्नरेट भोपाल में औसतन 600 पुलिसकर्मी हर दिन साप्ताहिक अवकाश पर रहेंगे। प्रत्येक थाने से 14% फाॅर्स साप्ताहिक अवकाश पर रहेगा। प्रत्येक ACP संभाग से एक थाना प्रभारी साप्ताहिक अवकाश पर रहेगा । साप्ताहिक अवकाश के दिन थाने को टू IC सभांलेंगे। लॉ एंड आर्डर की स्थिति में पडोसी थाना प्रभारी को चार्ज दिया जायेगा।
+ There are no comments
Add yours