डॉ रश्मि सिंह : नागौद से डॉ रश्मि सिंह पे कांग्रेस ने क्यों जताया भरोसा ??

Estimated read time 1 min read
Spread the love

नागौद से डॉ रश्मि सिंह पे कांग्रेस ने क्यों जताया भरोसा ??

17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की लिस्ट कांग्रेस ने हाल ही में जारी कर दी है जिसमें नागौद से डॉ रश्मि सिंह पटेल को प्रत्याशी के रूप में चुना गया है। क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम के माध्यम से निरंतर सक्रिय लोगों से सीधा संपर्क एवं संवाद। पटेल समाज के वोटो पर प्रभाव। पिछले चुनाव में निर्दलीय 25000 से ज्यादा वोट मिलना । जिला पंचायत सतना की उपाध्यक्ष रही।

https://www.youtube.com/watch?v=UcuIGgqWPMs&t=3s

डॉ रश्मि सिंह : 2018 के चुनाव में पहले रश्मि भाजपा में रही जिससे उनको टिकट नहीं मिला पर वह निर्दलीय चुनाव लड़ी और 25700 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता टिकट की उम्मीद के साथ ही लिया था।

रश्मि सिंह क्षेत्र मे सक्रिय रही। कभी सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए, कभी मेडिकल कैम्प के जरिए तो कभी राजनीतिक कार्यक्रमों की आड़ में वह ओबीसी के बहुसंख्य पटेल मतदाताओं के लिए भी एक संदेश देने की कोशिश कर रही हैं।

यह भी पढ़े : MP Vidhansabha Chunav : सतना से कांग्रेस ने सिद्धार्थ कुशवाहा पर दोबारा जताया विश्वास

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours