रीवा ग्रामीण समाचार : सोहागी थाना अंतर्गत SDM के बांग्ला के पास पांच दुकानों में हुई एकसाथ चोरी
रीवा(REWA) : रीवा जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत सोहागी थाना क्षेत्र में SDM बांग्ला से महज कुछ कदमो की दुरी पर चोरो ने पांच दुकान को साफ़ कर दिया।
इन दिनों त्योंथर नगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं बीती देर रात त्योंथर के तहसील मुख्यालय पचामा में SDM व SDOP बंगले से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पांच दुकानों पर अज्ञात चोरों ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया, जिसमें होटल का ताला तोड़कर गल्ले में रखे 6500 नगदी व लगभग चालीस हजार का सामान व बगल में ही संचालित किराना दुकान से 2500 नगदी सहित लगभग 25000 का किराना का सामान चोरों ने पार कर दिया है एक रात में पांच दुकानों में हुई चोरी की बारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है,कुछ दिन पूर्व ही त्योंथर के वार्ड क्रमांक 4 में चोरों द्वारा चोरी की बड़ी बारदात को अंजाम दिया था, व्यापारियों द्वारा सोहागी थाना में चोरी की घटनाओं की शिकायत दर्ज कराई गई है,अब देखना होगा कि चोरों के हौसले कब तक बुलंद रहते हैं।
+ There are no comments
Add yours