REWA NEWS: मंगलसूत्र छिनैती गिरोह का हुआ पर्दाफाश ! महामृतुंजय मंदिर में किये थे कांड
REWA NEWS:- महामृतुंजय मंदिर कांड
सावन के महीना का दूसरा सोमवार था रीवा के विश्व प्रसिद्ध महामृतुंजय मंदिर में मेला लगा हुआ था जंहा पर भक्तो की भीड़ हज़ारो में थी इसी भीड़ में चोर गिरोह भी अपना हाथ साफ़ करने के उद्देश्य से लगे हुए थे चूँकि सावन माह मेला था इसीलिए महिलाये सब सजधज कर खूबसूरत खूबसूरत मंगल सूत्र रंग बिरंगी सडिया पहन कर आयी हुई थी। किन्तु इन रंग बिरंगे मंगलसूत्र पर हरामखोरो की नज़र पड़ी और अपना हाथ साफ़ करते हुए महिलाओं का गाला साफ़ कर दिया।
EXAM RESULT : AIIMS की परीक्षा देने वालो ध्यान दे NORCET का रिजल्ट हुआ घोषित
REWA NEWS : पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमान विवेक सिंह को मिली सफलता
फरियादी श्रीमती रंजना शुक्ला पति राजेश शुक्ला निवासी घोघर ने थाना आकर रिपोर्ट किया की आज मैं महामृतुंजय मंदिर किला दर्शन करने आई थी दर्शन करके जैसे ही बाहर आई मेरे गले में मंगलसूत्र नही था, इसी प्रकार वहा दर्शन करने वाली कई महिलाओं के गले में मंगलसूत्र नही था।
मंदिर परिसर में बहुत खोजबीन करने पर मंगल सूत्र नही मिला फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्रमांक 505/2023धारा 379आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमान विवेक सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली विजय सिंह ने पुलिस टीम गठित कर मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल किला परिसर के सभी व्यक्तियो की चेकिंग करवाई जिसमे दो महिलाएं चोरी के मंगल सूत्र लिए पकड़ी गई। पूछताझ में आरोपी महिलाओं ने अपना नाम
1. सरोज सोनी पति द्वारिका प्रसाद सोनी निवासी जिला सीधी
2. रेखा सोनी पति मोहन सोनी निवासी बिछिया रीवा
इन महिलाओं के पास से पांच मंगलसूत्र मिले है इनका काम यही होता है जंहा भी भीड़ भाड़ होती है वंहा ये पहले महिलाओं के समूह में घुसती है और कर देती है बड़े ही सफाई से गाला साफ़।
+ There are no comments
Add yours