REWA NEWS : बैकुंठपुर क्षेत्र मे अलग अलग दो स्थानो मे फांसी कि घटना मे दो महिलाओ ने कि खुद खुशी
रीवा : बैकुंठपुर समाचार
REWA NEWS : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र मे हुई फांसी कि दो अलग अलग घटनाओ मे दो महिलाओ कि मौत हो गई है
जानकारी के मुताविक….मृतिका शिवानी सोधिया /पिता दिनेश प्रसाद सोधिया उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 बैकुंठपुर जो किन्ही अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,
REWA NEWS : वही दुसरी घटना मे
मृतिका आरती साकेत /पति बैजनाथ साकेत उम्र 38 साल निवासी ग्राम पटना थाना बैकुंठपुर जो फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, महिला ने यह आत्म घाती कदम क्यों उठाया, कारणों का पता नहीं चल सका है, बैकुंठपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है l
+ There are no comments
Add yours