REWA CITY NEWS : सगरा थाना की पुलिस ने शराब ठेकेदार को बचाने बेरोजगारों को बनाया मोहरा
रीवा(REWA) : 31 जुलाई ग्राम इटहा निवासी विजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक रीवा से मुलाकात करके अपने निर्दोष पुत्र दुर्गेश सिंह उर्फ लकी के विरुद्ध थाना सगरा में दर्ज झूठे अपराधिक प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।
विजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि 27/7/2023 को दुर्गेश सिंह उर्फ लकी पर थाना प्रभारी अवैध कारोबार की झूठी कहानी गढ़ कर अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया सच्चाई यह है कि ठेकेदारों के द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जाता है बावजूद इसके थाना पुलिस महीना वसूली कर और ठेकेदारों से सांठगांठ बना था कोई कार्रवाई नहीं करती।
REWA NEWS : महिला ने सिरमौर चौक में किया जमकर हंगामा, पुलिस से की गाली-गलौच!…
REWA CITY NEWS
विजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक को खुले शब्दों में बताया है कि थाना प्रभारी सगरा एवं शराब कारोबारी ठेकेदारों में सुरभि संधि हुई है और गरीब बेरोजगारों को मोहरा बनाकर अपराधी बना दिया गया श्री सिंह ने दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि शराब ठेकेदार ही एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में शराब का अवैध परिवहन कर आते हैं किंतु स्थानी पुलिस स्वर संधि कर के मुख्य आरोपी ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करती जबकि गरीब निर्दोष और बेरोजगार लड़कों को जिनको यह भी नहीं पता होता कि जिस बाहन में वह बैठे हैं वह कहां और किस उद्देश्य से जा रहा है।
REWA CITY NEWS
शराब के अवैध परिवहन एवं अवैध विक्रय में संबंधित दुकान के ठेकेदारों की मुख्य भूमिका होती है वही पूर्ण रूप से दोषी होता है बावजूद इसके पुलिस अपनी इच्छा की पूर्ति कर बड़ी मछली को छोड़ देती है और छोटी मछली को बलि का बकरा बना देती है पूरे जिले में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है यदि पुलिस चाहे तो बंद हो सकता है परंतु ऐसा नहीं हो रहा है सगरा थाना में भी दर्ज मुकदमे में शराब ठेकेदार एवं वाहन स्वामी को आरोपी नहीं बनाया गया जिससे साबित होता है कि सगरा पुलिस एवं ठेकेदार के साथ खूब सांठ गांठ और सौदेबाजी हुई है जिसका परिणाम बेरोजगार युवकों को आरोपी बनाया गया है।।
+ There are no comments
Add yours