PANWAR NEWS : चोरहटा थानेदार को भेजा गया पनवार, जानिए कौन है विवेक सिंह

Estimated read time 1 min read
Spread the love

PANWAR NEWS : चोरहटा थानेदार को भेजा गया पनवार, जानिए कौन है विवेक सिंह

PANWAR NEWS

रीवा के चोरहटा थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक आर एस बागरी को पनवार का थाना प्रभारी बनाया गया है, चूँकि मध्यप्रदेश का रीवा जिला पिछले दिन हुए थाना गोलिकाण्ड के बाद सुर्खियों में आ गया था जिसके बाद जिले के एसपी के ऊपर सवाल खड़े होने लगे थे। पुरे जिले की प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई थी जिसको ध्यान में रखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पुलिस विभाग में सुधार करने की ठानी और आज 18 थाना प्रभारियों का फेर बदल कर दिया।

DABHOURA NEWS : जानिए किसको सौपी गई डभौरा थाना प्रभारी की कमान

 

आपको बता दें की जब से नवनीत भसीन जी का तबादला हुआ था तभी से जिले की प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई थी, अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे थे। आय दिन चोरी, डकैती, हत्या, लूट हो रही थी साथ ही नशा का व्यापार चरम पर पहुंच गया था चाहे वो गांजा का धंधा हो अथवा नसीली सिरप कोरक्स की बिक्री।

PANWAR NEWS: जानिए कौन है विवेक सिंह

विवेक सिंह वर्तमान में रीवा SP है जो चुनावी समर में चाक चौबंद व्यवस्था के लिए फेर बदल की है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours