MP NEWS : चोरी करने के अपराध में इंदौर में ये क्या किया गया ! वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
MP NEWS : चोरी के आरोप में कटे गए सर के बाल
इंदौर के राजेंद्र नगर से एक वीडियो वायरल हुआ है जो अपराधियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हुआ यूँ की शनिवार को द्वारिकापुरी के रहने वाले कुणाल और संतोष को चोरी के आरोप में लोगो ने पिटाई करना शुरू कर दी तभी दोनों युवक भागने लगे, इतने में ही वहाँ के कुछ लड़को ने पकड़कर दोनों युवको को पेड़ से बांध दिया और जमकर पीटा।
REWA LOCAL NEWS : सिरमौर विधायक ने दुअरानाथ से हरदोली पहुंच मार्ग का किया भूमिपूजन
MP NEWS : कटा गया बाल
उक्त लड़के तीन की संख्या में थे और निर्माणाधीन मकान से सरिया और तार चुराने आये थे किन्तु एक लड़का मौके से फरार हो गया था। जब दोनों युवको को पेड़ से बंधा गया था तभी निर्माण करने वाला ठीकेदार ने लड़कों के बाल कटवा दिए।
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने हमारे सहयोगी को बताया की युवक सरिया चुराने के उद्देस्य से तीन लड़के आये थे और सरिया काटते हुए रंगे हाथ पकडे गए है, सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर उक्त लड़कों को छुड़ा कर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है साथ ही बाल काटने वाले और ठीकेदार के खिलाफ भी केस फाइल किया गया।
+ There are no comments
Add yours