MP NEWS : कमलनाथ धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से ये क्या करवा दिए ! बीजेपी हुई परेशान
कांग्रेस अब बीजेपी की तर्ज पर ही हिंदुत्व के सहारे चुनावी गंगा पार करना चाहती है। कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा करवा रहे हैं। 5 अगस्त से 7 अगस्त तक चलेगी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा, बता दे पिछले दिनों बजरंग सेना का भी विलय कांग्रेस पार्टी में हुआ था।अब देखना दिलचस्प होगा की क्या हिंदुत्व का अजेंडा कांग्रेस को आगामी विधानसभा में सफलता दिलाएगी।
MP NEWS : मामा शिवराज का गृह जिला बना भष्ट्राचार का गढ़ ! पहली ही बारिश में बह गई पुलिया
MP NEWS : किसानो की जमीन किराये पर ली गई
कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी में कमलनाथ के साथ साथ उनके पुत्र एवं संसद नकुलनाथ भी जुटे हैं। रामकथा की विशेष बात यह है कि इसके लिए आयोजन समिति ने किसानों से खेत किराए पर लिया है।
MP NEWS : कथा में होगा सवाल जवाब, मिलेगा इनाम
कमलनाथ इस राम कथा को बहुत ही यूनिक बनाना चाहते है इसके लिए उन्होंने छिंदवाड़ा के सभी ब्लॉक से 10-10 लड़को को बुलाएँगे जिनसे सुंदरकांड से सम्बंधित सवाल पूछेंगे, बताने वालो को शास्त्री जी इनाम देंगे। पहले दूसरे एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वालो को कमलनाथ पुरस्कार देंगे, इस कथा में कमलनाथ का पूरा परिवार शामिल रहेगा।
MP NEWS : चार दिनों तक चलेगा भंडारा
इस पूरी रामकथा के दौरान 4 दिनों तक वाटरप्रूफ टेंट के भीतर भोजन की व्यवस्था रहेगी जिसका इंतज़ाम कांग्रेस के कार्यकर्त्ता करेंगे।
+ There are no comments
Add yours