MP JOB NEWS : मामा शिवराज ने नौकरी देने के लिए कर दिए घोषणा ! खेलने वालो हो जाओ तैयार
भोपाल :भैरूंदा में एक कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर शुभकामनाये दी है तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।
MP NEWS : अविवाहित बहनों हो जाओ तैयार ! शिवराज सरकार करने जा रही है बड़ी घोषणा
नौकरी प्रबंध करने का किया एलान
चूँकि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है जिसके चलते मामा शिवराज लगातार घोषणाये करते जा रहे है, इसी क्रम में आज भैरूंदा में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के उपलक्ष्य में कहा की खिलाडी अपने भविष्य की चिंता न करे उनकी नौकरी का प्रबंध शिवराज सिंह करेंगे।
खिलाड़ी अपने भविष्य की चिंता ना करें, एक स्तर से ऊपर के जो खिलाड़ी हैं, मैं उनकी नौकरियों के प्रबंध करने का भरपूर प्रयास करूंगा। pic.twitter.com/3yktGebnID
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 9, 2023
+ There are no comments
Add yours