MP Election 2023: यह क्या चुनाव से पहले ही इस विधानसभा में वोटिंग शुरू हुई

Estimated read time 1 min read
Spread the love

MP Election 2023: चुनाव नज़दीक आते वही राजनेताओं के अपने अपने हथकंडे नजर आने लगे हैं । कोई सर्वे करवा रहा तो कोई चुनाव के पहले ही वोटिंग करवाने लगा ।
खबर मध्यप्रदेश के विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट की है जहाँ पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने क्षेत्र वासियों से अपील की है, और सौगन्ध खा के कह रहे हैं कि यदि जनता ने उनको प्री वोटिंग में 50 प्रतिशत से कम वोट दिया तो वो इस बार चुनाव नही लड़ेंगे ।

इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कटनी जिले की विजयराघवगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय पाठक अगला चुनाव लड़ने के लिए विजयराघवगढ़ की जनता से प्री वोटिंग की अपील करते दिख रहे हैं । इस हेतु मतदान करवा रहे है, मतदान करवाने का कार्यक्रम 21 से 25 अगस्त तक चलने की खबर है ।

बतादें की संजय पाठक बड़े उद्योगपति भी हैं तथा धार्मिक एवं सामाजिक अनुष्ठान में भी सक्रिय रहते हैं । क्षेत्र में इनकी लोकप्रियता भी पर्याप्त बताई जाती है । उसके बाद भी उनका यह कदम देख राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है । कुछ लोग इसे प्रचार का नया ढंग बता रहे तो कुछ का मानना है कि संजय पाठक इस बार डरे हुए हैं । उन्हें हार का डर सता रहा है ।हार से बचने के लिए वो पहले ही यह सब रच रहे हैं । खैर सच क्या है इसका फैसला जनता ही करेगी जो निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जाने वाले चुनाव में सामने आएगा ।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours