MAUGANJ NEWS : जिला बनते ही मऊगंज की खुली किस्मत ! अब पन्ना जिले से होगी तुलना
मऊगंज: हॉल ही में रीवा जिले से अलग होकर बना मध्यप्रदेश का 53 वा जिला मऊगंज को बनाया गया है। मऊगंज जिला मुख्यालय में 15 अगस्त को झंडा फहराया जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मऊगंज में एक नहीं दो नहीं बल्कि सात हीरे की खदान मिली है।
MAUGANJ NEWS : पन्ना जिला से होगी तुलना
आज सम्पूर्ण विश्व में मध्यप्रदेश का पन्ना जिला हीरा के लिए प्रसिध्य है किन्तु अब रीवा भी हीरा की खदानों के मामले में पीछे नहीं रहेगा। मध्य प्रदेश शासन द्वारा बीते दिनों कई खनिज ब्लाकों की नीलामी के लिए NIT सूचना जारी की गई है। जिसमे विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली में सोने के साथ रीवा और नए मऊगंज जिले में हीरे की खदानों के लिए भी ब्लॉक चिन्हांकित किए गए है।
MAUGANJ NEWS : 7 हीरा की खदाने मिली है
मऊगंज के सीतापुर,मलकपुर, आदिसरई,गढ़वा, टीपाबदौर, काड़ी, हिनोती आदि क्षेत्रों में हीरा की चट्टानों मिली है। लगातार कई विदेशी कंपनियां पिछले 6 माह से हवाई सर्वे कर रही हैं।
MAUGANJ NEWS : किंबरलाइट चट्टानों में मिलता है हीरा
भूगर्भ वैज्ञानिक की माने तो किंबरलाइट चट्टानों में हीरा पाया जाता है। किंबरलाईट नाम की ग्रीन कलर ज्वालामुखी चट्टानों में बहुतायत से हीरे पाए जाते है। जिसमे पहाड़ी घाटी और फॉल्ट जोन महत्पूर्ण होता है। मऊगंज की पहाड़िया पर यैसे फीचर मिलते है जिससे हीराधारी चट्टान मिलने की उम्मीद ज्यादा बढ़ गई है।
+ There are no comments
Add yours