Amazon news: सीधी जिले के इस 17 माह के बालक की सुंदरता का कायल हुआ अमेज़न! बनाया गारमेंट्स ब्रांड किड्स मॉडल

Estimated read time 1 min read
Spread the love

Amazon news: कहते हैं कि प्रतिभा उम्र कि मोहताज नहीं होती ऐसा ही कुछ चरितार्थ कर रहा यह बालक। महज 17 माह के अभ्युदय सिंह ने सीधी जिले का नाम रोशन किया है अमेज़न कंपनी ने अपने गारमेंट्स ब्रांड का किड्स मॉडल बनाया है । अब इस बालक ने मात्र 17 माह में इतिहास रच दिया चारों तरफ इस बालक की ही चर्चा है।

पहली बार इस बच्चे का फोटोशूट आरएएस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मार्च 2023 में कराया था जिसका सिलेक्शन अमेज़न कंपनी के लिए गारमेंट्स किड्स मॉडल के लिए हुआ।

आप को बता दें अभ्युदय के पिता अम्बुज सिंह पेशे से बिजनेसमैन हैं एवं इनकी माता गायत्री सिंह जेएनसीटी नर्सिंग कॉलेज जबलपुर में एसोसिएट प्रोफेसर हैं । टाइम्स ऑफ़ रीवा की टीम ने इस बच्चे के माता पिता से जब बात किया तो उन्हों ने बताया कि दो बार फोटोशूट हो चुका है। अभी तीसरा फोटोशूट बहुत जल्द होने वाला है। सभी परिवार के सदस्य एवं क्षेत्र वासी काफी खुश हैं  सीधी जिले के लिए पहली उपलब्धि है जब कोई बच्चा मात्र 17 माह में यह ख्याति प्राप्त कर ले। क्षेत्र वासियों ने बच्चे के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

अभ्युदय सिंह के माता – पिता मूलतः सीधी जिले के ग्राम कंधवार के निवासी हैं वर्तमान में रीवा में रह रहे हैं। बहुत ही क्यूट है यह बच्चा इस बच्चे को देख कर आप भी इसकी सुंदरता के कायल हो जाएँ गे।

 

अन्य खबरे

यह भी पढ़े

+ There are no comments

Add yours