Site icon TIMES OF REWA

SIRMOUR VIDHANSABHA 68 : कहानी कांग्रेस के नेताओ की ! जानिए अंतिम बार कौन था विधायक

SIRMOUR VIDHANSABHA 68 : कहानी कांग्रेस के नेताओ की ! जानिए अंतिम बार कौन था विधायक

SIRMOUR VIDHANSABHA 68 : कहानी कांग्रेस के नेताओ की ! जानिए अंतिम बार कौन था विधायक

Spread the love

SIRMOUR VIDHANSABHA 68 : कहानी कांग्रेस के नेताओ की ! जानिए अंतिम बार कौन था विधायक

 

 SIRMOUR VIDHANSABHA 68 : सिरमौर में कांग्रेस पार्टी से दावेदारी करने वालो की लगी लंबी लाइन

 

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में चंद महीनों ही बचे हुए हैं भाजपा और कांग्रेस दोनो दलों के नेता अपनी अपनी सरकार बनने का दावा करतें दिख रहे है।

वही सिरमौर विधानसभा के चुनाव की बात करें तो इस विधानसभा से कांग्रेस अंतिम बार 1999 में राजमणि पटेल विधायक चुनकर गए थे इसके बाद से कांग्रेस के लिए इस सीट पर ग्रहण जैसा ही लग गया है।

MP NEWS : अब पुलिस वालो को मिलेगा वीकली ऑफ ! सोमवार से लागु हो नियम, जाने विस्तार से

 SIRMOUR VIDHANSABHA 68 : भाजपा से वर्तमान विधायक ही रहेंगे चुनावी मैदान में

वही भाजपा से विधायक युवराज दिव्यराज सिंह ही चुनावी मैदान में उतरेंगे वही कांग्रेस मे दावेदारों की लंबी लाइन है,जिनमे राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, प्रदीप सिंह पटना, अरुणा तिवारी, गिरीश सिंह, चक्रधर सिंह जवा, जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा तिवारी, रमेश पटेल, सहित कई अन्य दावेदार हैं जो टिकट के चक्कर में भाग दौड़ मचाते दिख रहे है।

वही बीएसपी सपा और आम आदमी पार्टी भी लगभग अपना नाम तय कर चुकी है केवल अपचारिक ऐलान बाकी है अब देखना यह है होगा कि 2023 का किंग सिरमौर का कौन बनता है।

Exit mobile version