Site icon TIMES OF REWA

REWA NEWS : रीवा में गिट्टी-बालू का अवैध परिवहन करने वाले 5 हाईवा के साथ हो गया खेला ! जाने विस्तार से

REWA NEWS : रीवा में गिट्टी-बालू का अवैध परिवहन करने वाले 5 हाईवा जब्त

REWA NEWS : रीवा में गिट्टी-बालू का अवैध परिवहन करने वाले 5 हाईवा जब्त

Spread the love

REWA NEWS : रीवा में गिट्टी-बालू का अवैध परिवहन करने वाले 5 हाईवा के साथ हो गया खेला ! जाने विस्तार से

REWA NEWS : खनिज विभाग ने बिना ईटीपी मिलने पर की कार्रवाई

रीवा जिले में खनिज विभाग ने अवैध परिवहनो के खिलाफ शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो गिट्टटी-बालू का अवैध परिवहन करने वाले 5 हाईवा को जब्त किया है। खनिज विभाग द्वारा मनगवां से नई गाड़ी क्षेत्र में आज जांच के दौरान अवैध परिवहन कर रहे तीन वाहनों को जप्त कर गढ़ थाने में सुपुर्द किया गया।

REWA NEWS : अब कहां गया मामा का बुलडोजर! नावालिग आदिवासी लड़की का अपहरण कर………

दो दिन पूर्व में भी देवतालाब थाना क्षेत्र में दो वाहनों पर कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया था वही रेत की गाड़ियां वर्तमान में खदान बंद होने से रेत अंडरलोड नहीं है कई रेत की गाड़ियों की जांच की गई जो सही थी।

REWA NEWS : दावा है कि हाइवा को पकड़कर थानें में खड़ा कराया है

वे सभी बिना ईटीपी व पिटपास के परिवहन कर रहे थे। इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक आरती सिंह सहित खनिज अमले के जिम्मेदार उपस्थित रहे।

Exit mobile version