Site icon TIMES OF REWA

Rewa Crime News : चोरहटा पुलिस ने 2वर्ष पूर्व गुम हुए व्यक्ति की हुई हत्या की गुत्थी सुलझाई

Rewa Crime News : चोरहटा पुलिस ने 2वर्ष पूर्व गुम हुए व्यक्ति की हुई हत्या की गुत्थी सुलझाई

Rewa Crime News : चोरहटा पुलिस ने 2वर्ष पूर्व गुम हुए व्यक्ति की हुई हत्या की गुत्थी सुलझाई

Spread the love

Rewa Crime News : चोरहटा पुलिस ने 2वर्ष पूर्व गुम हुए व्यक्ति की हुई हत्या की गुत्थी सुलझाई

चोरहटा पुलिस ने 2वर्ष पूर्व गुम हुए व्यक्ति की हुई हत्या की गुत्थी सुलझाई

रीवा :  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक सिंहश्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चोरहटा स्टाफ द्वारा थाना चोरहटा के गुम इंसान क्रमांक 51/21 दिनांक 26.07.21 की पता तलाश दौरान परिजनों ने छत्तीसगढ़ के बाबा के ऊपर शंका व्यक्त किया की बाबा का फोन गुमशुदा के मोबाइल में आया था।

Geeta Press News : गीता प्रेस गोरखपुर के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री ने क्या कहा !

उसी ने प्रयागराज जाने हेतु बुलाया था एक टीम गठित कर बाबा की तलाश की जाकर गिरवा बांदा ऊप्र से दस्तयाब हुआ जिससे पूंछतांछ की गई बताया की मेरा और श्यामराज तिवारी का विवाद है मैं और मेरे साथियों ने मिलकर गुमशुदा श्यामराज तिवारी को दिनांक 4.07.21 को रीवा से प्रयागराज ले जाने का बोलकर अपने साथी के बोलेरो गाड़ी में बैठाकर ले गया और शहडोल रोड थाना गोहपारू के पहले मैं और मेरे साथियों ने साफी से फंदा लगाकर गला घोटकर हत्या कर दिया और लाश को रोड के किनारे बने कुएं में फेंक दिए।

Sidhi Viral Video: सीधी विधायक के गले का फांस बना यह वायरल वीडियो

आरोपी के बताए अनुसार थाना गोहपारू पहुंचकर लाश फेंके गए कुएं के आस पास के लोगों से जानकारी प्राप्त की गई जिनके द्वारा बताया गया की 2 वर्ष पूर्व कुएं में एक व्यक्ति की लाश मिली थी जिसकी सूचना थाना गोहपारू में दिए थे थाना गोहपारू में जाकर तस्दीक की गई मर्ग कायम था परिजनों से मृत व्यक्ति की फोटो दिखाकर पहचान कराई गई जो अपने भाई श्यामराज की फोटो होना पहचान किए वैधानिक कार्यवाही कराकर लाश का उत्खनन कराया गया।

अपराध की पुष्टि होने पर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है जिन्हे न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल रीवा भेजा गया है अपराध क्रमांक 520/23 धारा 364,302,201, 120बी ,34 भादवि की विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. रामफल यादव पिता मोहन यादव
  2. राजू यादव
  3. लक्ष्मण निर्मलकर तीनों निवासी खड़ोदा कला थाना बोरला जिला कबीरनगर छग
  4. परवेश उर्फ प्रवेद साहू निवासी कारेसरा थाना बोरला जिला कबीरनगर छग।

इनकी रही मुख्य भूमिका

थाना प्रभारी चोरहटा अवनीश पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रकाश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक संतोष धुर्वे प्र आर 124 द्वारिका पटेल , आर 263 प्रमोद अग्निहोत्री, आर 1125 युवराज पिपरोल की मुख्य भूमिका रही।

Exit mobile version