Site icon TIMES OF REWA

MP Election 2023:मध्य प्रदेश बीजेपी में सीधी कांड का दखल

MP Election 2023:मध्य प्रदेश बीजेपी में सीधी कांड का दखल

MP Election 2023:मध्य प्रदेश बीजेपी में सीधी कांड का दखल

Spread the love

MP Election 2023:मध्य प्रदेश बीजेपी में सीधी कांड का दखल

MP Election 2023:बीते दो दिनों में मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल सा आ गया है बीजेपी प्रत्यासियों की दूसरी लिस्ट जारी जिसमे 39 प्रत्यासियों का नाम सामिल है। कुछ लोगों को इस लिस्ट के जारी होने के बाद हाई वोल्टेज झटका भी लगा है । बीजेपी ने ऐसे नामों की घोषणा कर दी जिनको किसी ने सपने में नही सोचा था कि इनको प्रत्यासी बनाया जा सकता है।

और ऐसे लोगों की टिकट कटी जो दिग्गज थे तीन से 4 बार के विधायक रहे हों जिसमे मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित सीट सीधी विधानसभा शामिल है वर्तमान में केदारनाथ शुक्ला विधायक हैं केदारनाथ शुक्ला बीजेपी के दिग्गज नेता एवं 4 बार के विधायक हैं।
इस बार सीधी से पार्टी ने सांसद रीती पाठक पर भरोसा जताया है।

क्यों की कुछ महीने पहले सीधी में एक पेशाब कांड हुआ जिसमे एक दलित युवक के ऊपर प्रवेश शुक्ला द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आने के बाद केदारनाथ शुक्ला का नाम उस कांड में जुड़ गया वही से बीजेपी के शीर्ष नेता नाराज चल रहे थे
जिसके चलते केदारनाथ शुक्ला को विधानसभा चुनाव लड़ने वंचित कर दिया गया और रीती पाठक को प्रत्यासी घोंसित कर दिया गया।
आप को बता दें रीती पाठक 2010 से 2014 तक सीधी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।
2014 में पहली बार सीधी लोकसभा से चुनाव लड़ी और सांसद चुनीं गई और 2019 में अजय अर्जुन सिंह को 2019 में हराकर सीधी लोकसभा से दूसरी बार सांसद चुनी गई।

MP Election 2023-वर्तमान समय में रीती पाठक का नाम बीजेपी की दिग्गज नेता मानी जाती हैं। बीजेपी ने इस बार अपने 7 सांसदों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतारा है।
इसी तरह मैहर विधानसभा सीट से विधायक Narayan tripathi मध्य प्रदेश से अलग विंध्य प्रदेश बनाने को लेकर चर्चा में आए और उन्हें भी बीजेपी से उम्मीदवारी खोनी पड़ी। इनकी जगह बीजेपी में सामिल हुए श्रीकांत चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाया गया है
सतना से सांसद गणेश सिंह को प्रत्यासी बनाया गया है।

इसी तरह दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर,निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते,नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल, इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय , जबलपुर से राकेश सिंह को प्रत्यासी बनाया है।बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती इसी लिए अपने दिग्गजों पर एक बार फिर से भरोसा जताया है।
अब देखना यह है की ये दिग्गज सरकार बनाने में कितनी भूमिका निभाते हैं.

Exit mobile version