Site icon TIMES OF REWA

जिला पुलिस रीवा के सहयोग से सुदिशा फ़ाउंडेशन द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान

जिला पुलिस रीवा के सहयोग से सुदिशा फ़ाउंडेशन द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान

जिला पुलिस रीवा के सहयोग से सुदिशा फ़ाउंडेशन द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान

Spread the love

जिला पुलिस रीवा के सहयोग से सुदिशा फ़ाउंडेशन द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान

रीवा – खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां आगामी आठ मार्च को आने वाले आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सुदिशा फ़ाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नारी शक्ति सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पूरे सप्ताह अलग-अलग सामाजिक गतिविधियां की जाएंगी । इसी कड़ी में आज यातायात जागरूकता अभियान जिला पुलिस रीवा के सहयोग से कॉलेज चौराहा में चलाया गया l उक्त कार्यक्रम में आमजन को यातायात नियम से अवगत कराया गया एवं जो लोग यातायात नियम का पालन कर रहे थे।

जैसे कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, ट्रैफ़िक लाइट का पालन करना, ज़ेबरा क्रॉसिंग का पालन करना ऐसे लोगों को सुदिशा फ़ाउंडेशन की टीम द्वारा पुष्प देकर बधाई दी गई एवं डीएसपी मनोज शर्मा के द्वारा मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया । एक और जहा यातायात पुलिस द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। फिर भी जनता जागरूक नहीं होना चाहती ज्यादातर लोगों को देखा गया है कि हेलमेट का उपयोग नहीं करना , चार पहिया बहन में सीट बेल्ट नहीं लगाना एवं दो पहिया बाहन में ३ से ४ सवारी चलना यातायात नियमों का पालन नहीं करना यही सड़क दुर्घटना में जान जोखिम में डालना बड़ी समस्या है।

यातायात नियमों का पालन करने को लेकर सुदिशा फाउंडेशन की एक अच्छी पहल है जिससे कुछ लोगों में जागरूकता देखने को मिलेगी। इस अभियान में मनोज कुमार शर्मा, यातायात डीएसपी, निशा जयसवाल सुदिसा फाउंडेशन अपने टीम के साथ मौजूद रही।

Exit mobile version