Site icon TIMES OF REWA

रीवा आबकारी बाटलिंग युनिट मामले  में होगी जांच – कलेक्टर । सहायक आबकारी आयुक्त रीवा की भूमिका संदिग्ध

रीवा आबकारी बाटलिंग युनिट मामले  में होगी जांच - कलेक्टर

रीवा आबकारी बाटलिंग युनिट मामले  में होगी जांच - कलेक्टर

Spread the love

रीवा आबकारी बाटलिंग युनिट मामले  में होगी जांच – कलेक्टर

आबकारी बाटलिंग युनिट रीवा चोरहटा में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर सिंह ठाकुर की पदस्थापना की गई है जिसको सहायक आयुक्त आबकारी जिला रीवा द्वारा  वर्तमान प्रभार के साथ-साथ  मण्डल प्रभारी उड़नदस्ता जिला रीवा का प्रभार भी सौप दिया गया जब कि यह एक बहुत ही संवेदनशील पद है।

वही इस मामले में सहायक आयुक्त रीवा से इस मामले को लेकर बात की गई तो उनका कहना है कि  सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर सिंह ठाकुर को  वर्तमान प्रभार के साथ-साथ उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया है।  उनके द्वारा सुबह शाम जाकर बाटलिंग युनिट का ताला खोलवाया जाता है एवं बंद कराया जाता है। बाकी समय सीसीटीवी कैमरे के द्वारा निगरानी की जाती है एवं सप्लाई के लिए डिजिटल सिगनेचर के द्वारा गाड़ियों की निकासी की जाती है।

जिससे उनकी वहां बहुत आवश्यकता नहीं है और मेरे पास में एक ही सहायक जिला आबकारी अधिकारी हैं  जबकि हमारे यहाँ  6 अधिकारीयों की आवश्यकता। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि सहायक आयुक्त आबकारी जिला रीवा द्वारा जिस आदेश के तहत सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर सिंह ठाकुर को प्रभार सौपा गया है उस आदेश में लिखा गया है कलेक्टर द्वारा अनुमोदित मगर कलेक्टर को ही प्रतिलिप नहीं दी गई जिससे सहायक आयुक्त आबकारी जिला रीवा की भूमिका सवालों के घेरे में है।

इनका कहना है

जब इस मामले को लेकर कलेक्टर रीवा से बात की गई तो उनका कहना है इसकी जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

प्रतिभा पाल कलेक्टर रीवा

Exit mobile version