Site icon TIMES OF REWA

SATNA NEWS : बीमारी मुक्त ग्रामीण भारत प्रकल्प की टीम पहुंची, ग्राम बरहा भाटिया, ग्रामजनों में दिखा उत्साह

SATNA NEWS : बीमारी मुक्त ग्रामीण भारत प्रकल्प की टीम पहुंची, ग्राम बरहा भाटिया, ग्रामजनों में दिखा उत्साह

SATNA NEWS : बीमारी मुक्त ग्रामीण भारत प्रकल्प की टीम पहुंची, ग्राम बरहा भाटिया, ग्रामजनों में दिखा उत्साह

Spread the love

SATNA NEWS : बीमारी मुक्त ग्रामीण भारत प्रकल्प की टीम पहुंची, ग्राम बरहा भाटिया, ग्रामजनों में दिखा उत्साह

सतना : आईएमएस फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रकल्प बीमारी मुक्त ग्रामीण भारत की टीम द्वारा सतना ज़िले के मझगवां तहसील अंतर्गत ग्राम बरहा भाटिया गांव में पहुंचकर ग्रामवासियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर ग्रामवासी काफी उत्साहित दिखे तथा अभियान को लेकर उन्होंने सम्पूर्ण टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब हो कि चिकित्सा महाविद्यालय रीवा एवं आईएमएस फाउंडेशन की सीएसआर हेड एवं मधुरिमा सेवा संस्कार फाउंडेशन संस्था की संस्थापिका डॉ स्वप्ना वर्मा द्वारा विंध्य के विभिन्न जिलों के सुदूर ग्रामीण अंचलों में निवासरत ग्रामवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण व उनके उपचार के लिए संयुक्त रूप से अनुबंध किया है जिसके तहत चिकित्सा महाविद्यालय रीवा का चिकित्सक दल तथा अन्य सहायक स्टाफ ग्राम बरहा भाटिया में *क्लीनिक ऑन व्हील्स* बस सेवा के द्वारा पहुंचकर ग्रामीण जनों के स्वाथ्य का परीक्षण किया है।

SATNA NEWS : आईएमएस फाउंडेशन की यह परियोजना सराहनीय

चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक डॉ अनुभव द्वारा इस अभियान में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया गया कि इस तरह आया अभियान गांव के लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है तथा इससे गांव के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

Satna News : प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर को दो सगे मुस्लिम भाइयो ने मारी गोली ! संजय गांधी रेफर

SATNA NEWS :  इस तरह की नई पहल विंध्य के लिए वरदान साबित होगी

डॉ स्नेहा सुरेश, बाल्य एवं शिशु रोग विभाग, मेडिकल कॉलेज रीवा द्वारा आईएमएस फाउंडेशन की इस पहल को लेकर खुशी ज़ाहिर की तथा उन्होंने यह बताया कि यह परियोजना हमारे सुदूर गांव में निवासरत लोगों वे लिए वरदान साबित होगी।

SATNA NEWS :  निःशुक्ल स्वास्थ्य परीक्षण स्वागत योग्य कदम

डॉ विनोद यादव, चिकित्सा महाविद्यालय रीवा द्वारा बताया गया कि पूरे भारत मे इस तरह की परियोजना अपनी तरह की बिल्कुल नवीन परियोजना है जिसके माध्यम से हमारे जनजातीय क्षेत्रों में निवासरत लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

SATNA NEWS :  ग्राम बरहा भाटिया का ही चयन क्यों

बीमारी मुक्त भारत प्रकल्प कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे भारत के विभिन्न सुदूर अंचलों में निवासरत ऐसे लोगों के लिए है जहां तक विभिन्न प्रकार के संसाधनों की आपूर्ति में कठिनाइयां होती हैं, हमने ग्राम बरहा भाटिया का चयन इसलिए किया क्योंकि यह क्षेत्र जनजातीय क्षेत्र है तथा मेरे परीक्षण में यह पाया गया कि इस क्षेत्र में निवासरत लोगों तथा उनके बच्चों में कुपोषण सम्बन्धी समस्याएं अधिक है, इसलिए इस अभियान की शुरुआत इस गांव से की गई है।

डॉ स्वप्ना वर्मा
सीएसआर हेड आईएमएस फाउंडेशन
एवं संस्थापिका मधुरिमा सेवा संस्कार संस्था

ग्रामजन को वितरित किए गए पोषण आहार

ग्राम बरहा के रहवासियों की पोषण स्थिति को देखते हुए उन्हें डॉ स्वप्ना वर्मा व उनकी टीम द्वारा पोषण आहार अंतर्गत लड्डू तथा अन्य पोषक आहार वितरित किये गए।

बरहा भाटिया ग्राम में मे इस प्रकल्प को सफल बनाने में श्री उत्तम जी, श्री जाग्रत जी, एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्र, मधुरिमा सेवा संस्कार संस्था के स्वयंसेवक सहित अन्य सहयोगियों के उल्लेखनीय योगदान रहा है ।

Exit mobile version