Site icon TIMES OF REWA

Niva Bupa health insurance company: निवा बूपा से हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले हो जाएं सावधान। पढ़ें ये खबर

Niva Bupa health insurance company: निवा बूपा से हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले हो जाएं सावधान। पढ़ें ये खबर

Niva Bupa health insurance company: निवा बूपा से हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले हो जाएं सावधान। पढ़ें ये खबर

Spread the love

Niva Bupa health insurance company: निवा बूपा से हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले हो जाएं सावधान। पढ़ें ये खबर

Niva Bupa health insurance company: नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से पॉलिसी लेने की सोच रहे हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि कंपनी पॉलिसी देने के पहले तमाम तरह के जो दावे करती है असल में धरातल में ऐसा होता नहीं है।

कंपनी कैशलेस इलाज का दावा करती जरूर है मगर आप जब हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं तो कंपनी किसी न किसी बहाने से क्लेम रिजेक्ट कर देती है कारण यह होता है कि जिस वक्त आप पॉलिसी लेते है तो एजेंट पॉलिसी फॉर्म ऑनलाइन भरता है आप को कोई टर्म एण्ड कंडीशन नही बताता न ही किसी को इसकी समझ होती है। मगर हॉस्पिटल में भर्ती के दौरान कंपनी उन्ही टर्म एण्ड कंडीशन का हवाला देकर क्लेम देने से मना कर देती है। उस समय आप को अपने आप को ठगा हुआ महसूस करेंगे। उसके बाद आप कोर्ट के चक्कर काटते रहेंगे।

अभी ताजा मामला रीवा से है जहां नीवा बूपा से हेल्थ पॉलिसी लेने वाले एक सज्जन ने बताया कि उनको बीमारी होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया जिसमे एडमिट होने के दिन कंपनी में कैशलेस के लिए हॉस्पिटल द्वारा अप्रूवल लिया गया तो अप्रूवल तो आ गया लेकिन उसके बाद डिस्चार्ज होने के टाइम पर हॉस्पिटल को पेमेंट करने से मना कर दिया जिसके बाद कस्टमर ने हॉस्पिटल का पैसा कैश जमा किया। उसके बाद कस्टमर आज तक क्लेम पाने के लिए भटक रहा है।

पॉलिसी होल्डर के मुताबिक Niva Bupa के वेरिफिकेशन वाले तो ऐसी बात करते हैं जैसे की बैंक के लोन रिकवरी एजेंट हों। एक अपराधी से जैसे बात करते हैं ऐसा वर्ताव रहता है। तब लगता है की हमने कोई गुनाह कर दिया niva Bupa से पॉलिसी ले कर।

कस्टमर ने अपील किया है कि जो भी niva Bupa health insurance company सतना ब्रांच या किसी अन्य ब्रांच से हेल्थ पॉलिसी लेने की सोच रहे हैं तो वह भूल कर भी न लें नही पॉलिसी लेने के बाद पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलने वाला है। कम्पनी का कर्मचारी पॉलिसी देते समय बहुत अच्छे से बात करता है बड़ी बड़ी बातें करता है मगर समय आने पर मुकर जाता है।सतना रीवा में ऐसे कई केस मिल जायेंगे जो आज तक क्लेम पाने के लिए भटक रहे हैं।

Exit mobile version