Site icon TIMES OF REWA

MP Vidhansabha chunav 2023: सिरमौर विधानसभा में बीजेपी प्रत्यासी दिव्यराज सिंह का लगातार बढ़ रहा जनधार

MP Vidhansabha chunav 2023: सिरमौर विधानसभा में बीजेपी प्रत्यासी दिव्यराज सिंह का लगातार बढ़ रहा जनधार

MP Vidhansabha chunav 2023: सिरमौर विधानसभा में बीजेपी प्रत्यासी दिव्यराज सिंह का लगातार बढ़ रहा जनधार

Spread the love

MP Vidhansabha chunav 2023: सिरमौर विधानसभा में बीजेपी प्रत्यासी दिव्यराज सिंह का लगातार बढ़ रहा जनधार

भारतीय जनता पार्टी देश की पहली सब से बड़ी पार्टी है सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के लगातार 10 वर्षो से दिव्यराज सिंह (Divyaraj singh) विधायक है । एक बार फिर से बीजेपी ने दिव्यराज सिंह (Divyaraj singh) को अपना उम्मीदवार बनाया है । मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव 17 नवंबर को होना है ।

दिव्यराज सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच सीधा संपर्क रखते है उसी का नतीजा है की इस बार फिर से दिव्यराज सिंह को जनता का जनाधार  मिल रहा है । आपको बता दे हाल ही में सोशल मीडिया में सिरमौर क्षेत्र से विवेक शुक्ल जो की अपने आप को निर्दली उम्मीदवार के रूप में बताने वाले दिव्यराज सिंह के ऊपर भ्रष्टाचार जैसे संगीन आरोप लगाए जिसका खंडन करते हुए विधायक दिव्यराज सिंह ने कहा की विवेक शुक्ल द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है अगर एक भी आरोप सिद्ध कर दे तो मैं राजनीत छोड़ दूंगा .

दिव्यराज सिंह का क्षेत्र में विरोध के बाद भी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं हो रही है बल्कि दिव्यराज सिंह को जनता का जनाधार मिल रहा है  । ऐसा ही जनता का जनाधार मिलता रहा तो एक बार फिर दिव्यराज सिंह जीत हासिल कर सकते है ।

हमारी टीम ने ग्राउंड जीरो रिपोटिंग की तो सिरमौर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कहा की कांग्रेस के शासन काल में जो 70 सालो में नहीं हुआ वह दिव्यराज सिंह के बीजेपी शासन काल में 10 वर्षो में ही पूरा होगया . क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सिविल अस्पताल, बेहतर शिक्षा के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में 2 महाविद्याला एक आईटीआई कॉलेज जैसी सुविधाएं दी जो की पिछली सरकारों कुछ नहीं किया . सड़क व्यवस्थायें सुगम हुई है ।

Exit mobile version