Site icon TIMES OF REWA

MP Vidhansabha chunav 2023 : देवतालाब विधानसभा में चाचा-भतीजे की जोरदार टक्कर

MP Vidhansabha देवतालाब विधानसभा में चाचा-भतीजे की जोरदार टक्कर

देवतालाब विधानसभा में चाचा-भतीजे की जोरदार टक्कर

Spread the love

MP Election : देवतालाब विधानसभा में चाचा-भतीजे की जोरदार टक्कर

मधयप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के देवतालाब विधानसभा सीट पर हालही में बीजेपी के गिरीश गौतम विधायक है। 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में इस सीट को लेकर काफी कांटे की टक्कर है। बता दें की विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बीजेपी के एक अनुभवी नेता हैं जो चार बार( 2003,2008,2013,2018) के विधायक रह चुके हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=nP4RDHoG9rE

यहां दिलचस्प कहानी यह है कि इनके विपक्ष में जो खड़े है वो और कोई नहीं इनके सगे भतीजे है पद्मेश गौतम जिनको शुरुआती टिकेट कांग्रेस की ओर से मिला है।अपने चाचा के खिलाफ खड़े होने का कारण पद्मेश गौतम बता रहे हैं की विकास का होना और उनका यह कहना भी है की दो सड़के बनाना विकास नहीं होता। उन्होने यह भी दावा किया है कि कोई आधिकारिक पद ना होने के बावजूद उन्होंने लोगो के लिए काम किया है।

Also read : MP Vidhansabha Chunav : सतना से कांग्रेस ने सिद्धार्थ कुशवाहा पर दोबारा जताया विश्वास

इस चाचा-भतीजे के दिलचस्प मुकाबले से ये हॉट सीट का चर्चाएं बहुत तेज हो गई है।

Exit mobile version