Site icon TIMES OF REWA

GURH NEWS : आदिवासियों के कार्यक्रम मे कांग्रेस नेता कुंवर कपिध्वज सिंह ने ये क्या किया ! क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

GURH NEWS : आदिवासियों के कार्यक्रम मे कांग्रेस नेता कुंवर कपिध्वज सिंह ने ये क्या किया ! क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

GURH NEWS : आदिवासियों के कार्यक्रम मे कांग्रेस नेता कुंवर कपिध्वज सिंह ने ये क्या किया ! क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

Spread the love

GURH NEWS : आदिवासियों के कार्यक्रम मे कांग्रेस नेता कुंवर कपिध्वज सिंह ने ये क्या किया ! क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

GURH NEWS : कुंवर कपिध्वज सिंह पहुंचे आदिवासी बस्ती

गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इंटार पहाड़ स्थित आदिवासी बस्ती प्लॉट में कांग्रेस नेता कुंवर कपिध्वज सिंह हरिजन आदिवासियों के साथ संगत पे पंगत करने पहुंचे, और उनके साथ बैठ कर विधिवत भोजन किया, इस दौरान वे आदिवासियों की व्यक्तिगत व अन्य मूलभूत समस्याओं से भी रूबरू हुए,तथा गरीब जनता को समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान इंटार पहाड़ में रहने वाली हरिजन आदिवासियों की महिलाएं एवं बच्चे तथा बड़ी संख्या मे पुरुषों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई। श्री सिंह जनता की मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर उनसे प्रदेश की भाजपा सरकार को बदलने की अपील की, और कहा कि जिस दिन गरीब दलित व आम जनता का दमन करने और कमीशन खोरी मे लिप्त भाजपा की सरकार बदल जाएगी उसी दिन गरीब को उसका असली हक मिलने लगेगा, साथ ही महंगाई बेरोजगारी व मूलभूत सुविधाएं आम जनता को आसानी से मिलने लगेंगी।

GURH NEWS : आदिवासी नेता रोशन लाल कोल भी पहुंचे

संगत पे पंगत कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज के स्थानीय नेता रोशन लाल कोल ने कहा कि कुंवर कपिध्वज सिंह, गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में जन-जन के बीच अपनी बेहतर पकड़ व आम जनता के लिए कुछ अलग करने का जज्बा रखते हैं। श्री सिंह स्थानीय प्रत्याशी होने के साथ ही विगत कई वर्षों से गुढ़ क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, आम जनमानस के बीच उनकी अच्छी छवि है और ये लोगों के सुख दुःख में, सहज और सरल तरीके से उपलब्ध होते है। इसी लिए क्षेत्र की जनता इन्हें अपने पलकों पर बिठाती है। इसी का परिणाम है, की 2013 के विधानसभा चुनाव में कुंवर कपिध्वज सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे और 26, हज़ार से अधिक मत हासिल किया, इसके बाद यह सिलसिला यहीं नहीं रुका बल्कि लगातार इनकी क्षेत्र के प्रति लगन व लगाव की बजह से जनता के दिलों में इनके राज करने का सिलसिला जारी रहा।

REWA NEWS : रीवा में गिट्टी-बालू का अवैध परिवहन करने वाले 5 हाईवा के साथ हो गया खेला ! जाने विस्तार से

परिणाम स्वरुप 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 35 हज़ार, से अधिक मत हांसिल करके दूसरे स्थान पर रहे, और प्रदेश भर मे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपनी एक अलग पहचान स्थापित की, चुनाव हारने के बाद भी उनके चेहरे पर किसी प्रकार की शिकन नहीं दिखी, बल्कि दोगुने उत्साह के साथ उन्होंने क्षेत्र व जनता जनार्दन की सेवा करने में तत्परता दिखाई। यही बजह है कि श्री सिंह जनता के दिलों में राज करते हैं। क्षेत्र की जनता कुंवर कपिध्वज सिंह के रूप में गुढ़ क्षेत्र का भविष्य देख रही है। और इस बार यह उत्साह पिछले दो चुनावो के अपेक्षाकृत अत्यधिक जोश, खरोश और उत्साह भरे वातावरण मे देखा जा रहा है। इसी लिए क्षेत्र की जनता इस बार गुढ़ की बागडोर उनके हाथों सौंपने का दृढ़ संकल्प करके बैठी है। जो हर हाल में 2023 के चुनाव में इन्हें गुढ़ विधानसभा से विधायक निर्वाचित कर अपने सच्चे सेवक के रूप में भोपाल भेजना चाहती है।

GURH NEWS : कार्यक्रम के दौरान इनके साथ स्थानीय नेता व समाजसेवी रहे

राजीव शर्मा, पूर्व इंटार सरपंच नरेन्द्र प्रताप सिंह, समाज सेवी राजकुमार शुक्ला, के के द्विवेदी, संजीव शर्मा, पत्रकार उपेन्द्र द्विवेदी, अमित पटेल, सर्वेश मिश्रा, रोशनलाल कोल, पूर्व सरपंच छोटेलाल कोल, नागेन्द्र कोल, पूर्व सरपंच रामपाल कोल, दद्दी कोल, भैयालाल कोल, केमल प्रसाद कोल, शांति देवी विश्वकर्मा, पूर्व सरपंच रोशन लाल कोल, छोटू कोल, रामनाथ कोल, रमेश कोल, लल्लू कोल सहित बड़ी संख्या मे महिला पुरुष शामिल हुए।

Exit mobile version