Site icon TIMES OF REWA

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में तीसरी पारी खेलने के लिए तैयार दिव्यराज सिंह

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में तीसरी पारी खेलने के लिए तैयार दिव्यराज सिंह

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में तीसरी पारी खेलने के लिए तैयार दिव्यराज सिंह

Spread the love

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में तीसरी पारी खेलने के लिए तैयार दिव्यराज सिंह

साल 2013 में पहली बार सिरमौर विधानसभा सीट से चुनाव सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने जीता था तब लोगों को लगता था कि रीवा राजघराने का युवराज बहुत सुकुमार हैं ,लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया उन्होंने अपने मेहनत के दम पर जनता जनार्दन के निरंतर कार्य करने के बदौलत फिर से साल 2018 में सिरमौर की जनता ने दिव्यराज सिंह के प्रति अपना भरोसा जताया।

दूसरी बार विधायक चुनकर विधानसभा में उनको भेजा इसके बाद विधायक दिव्यराज सिंह ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा, निरंतर मध्य प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर से बेहतर करने की कोशिश की।सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में बैकुण्ठपुर में महाविद्यालय की सौगात ,नहरों का जाल बिछाया जिससे खेती का रकबा लगातार बढ़ता गया, चमचमाती रोड भी विकास की सबसे बड़ी गवाही दे रही है।

जिसमें तीन-तीन नेशनल हाईवे सिरमौर विधायक के अथक प्रयासों के बाद ही बन पाया ,जब सिरमौर क्षेत्र की जनता रीवा जाती थी तो जर्जर रोड के चलते घंटों समय पहुंचने में लगता था। लेकिन अब सिरमौर से रीवा जाने में महज 20 मिनट लगता है ऐसे अनगिनत काम है, जैसे सिरमौर विधानसभा में आईटीआई कॉलेज का निर्माण,सीएम राइज विद्यालय समेत अनेक कार्य पिछले 10 वर्षों में सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह के द्वारा संपन्न हुआ, शायद ही रोड ,बिजली,पानी की समस्या से अछूता अब कोई गांव बचा हो जहां पर उन्होंने इस क्षेत्र में काम ना किया हो।

रोजगार देने के मामले में भी उनका प्रयास लगातार जारी है। रीवा राजघराने के युवराज दिव्यराज सिंह इतने सरल और सहज हैं किसी को भी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं उनसे मिलना ,चर्चा करना ,उनसे बाते करना संभव है, क्षेत्र की जनता एक बार फिर उनको विधायक के तौर पर देखना चाहती है।हालांकि विधानसभा चुनाव होने में चंद महीने बचे हैं ।अब जनता जनार्दन के ऊपर है किसको अपना विधायक चुनती है यह तो आने वाला समय बताएगा ,लेकिन इतना जरूर हम कहना चाहते हैं कि विधायक दिव्यराज सिंह ने जहां तक उनसे हो सका है भरपूर उन्होंने विकास करने की कोशिश की है

Exit mobile version