Site icon TIMES OF REWA

रिहायशी कालोनियों में मुसीबत बनी गंदगी से बजबजाती नालियां, जिम्मेदार बेखबर । शिकवा शिकायतों का नहीं पड़ता असर, कैसे साकार होगा स्वच्छ शहर का सपना

रिहायशी कालोनियों में मुसीबत बनी गंदगी से बजबजाती नालियां, जिम्मेदार बेखबर

रिहायशी कालोनियों में मुसीबत बनी गंदगी से बजबजाती नालियां, जिम्मेदार बेखबर

Spread the love

रिहायशी कालोनियों में मुसीबत बनी गंदगी से बजबजाती नालियां, जिम्मेदार बेखबर । शिकवा शिकायतों का नहीं पड़ता असर, कैसे साकार होगा स्वच्छ शहर का सपना

रीवा। शहर की सड़कों पर साफ सफाई व्यवस्था करने वाला नगर निगम का सफाई अमला नालियों को लेकर उदासीनता बरत रहा है, जिसके कारण रिहायशी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए गंदगी से बजबजाती नालियां परेशानी की वजह साबित होती हैं। पुरानी बसाहट वाले रीवा शहर के जिन स्थानों पर पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराया गया, वहीं पर बराबर साफ सफाई न होने की वजह से नालियों की गंदगी ओवरफ्लो होकर सड़कों तक फैल जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय-समय पर नगर निगम के सफाई अमले द्वारा नालियों को साफ करने का काम नहीं किया जाता है, इस वजह से दो चार महीने में नालियों के ओवरफ्लो होने की समस्या अक्सर सामने आ जाती है।
नालियों की परस्पर सफाई न होने के कारण परेशान लोग अपनी पहुंच के हिसाब से शिकवा शिकायतें जरुर करते रहते हैं लेकिन उसका असर बड़ी मुश्किल से संभव हो पाता है। बताया जाता है कि हर वार्ड के लिए सफाई कर्मियों की कागजों में तैनाती जरुर की गई है लेकिन वे सभी मैदानी स्तर पर नालियों की सफाई को लेकर अक्सर लापरवाही करते हैं, जिसके कारण रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि केवल घर घर कचरा वाहन आने से ही स्वच्छता का काम पूरा नहीं होता है। सफाई दरोगा को रिहायशी कॉलोनियों में मौजूद पानी निकासी वाली नालियों पर भी ध्यान देना चाहिए और समय-समय पर उसकी सफाई करानी चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके। जब स्वच्छता सर्वेक्षण का समय नजदीक आता है तब जरूर मुस्तैदी नजर आती है और उसके बाद सफाई व्यवस्था की पोल खुलना शुरू हो जाती है।

इन हिस्सों में अक्सर लोग होते हैं गंदगी से परेशान

नगर निगम सीमा अंतर्गत बहुत से ऐसे रिहायशी इलाकें हैं जहां पर नालियों की सफाई व्यवस्था हमेशा कागजों में बेहतर नजर आती है। बताया जाता है कि शहर के पड़रा, दीनदयाल धाम, बांसघाट, बिछिया, घोघर, विंध्य विहार कॉलोनी, ढेकहा, पुष्पराज नगर, नेहरू नगर, उपरहटी, तरहटी, रसिया मोहल्ला, हरिजन बस्ती गुढ़ चौराहा, हरिजन बस्ती रानी तालाब, बोदाबाग, चिरहुला कालोनी, शांति विहार कॉलोनी, बाजार क्षेत्र, अमहिया सहित अन्य रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बजबजाती नालियों की गंदगी अक्सर परेशानी का कारण साबित होती है।
मुरारी कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम रीवा का कहना है पूरे शहर को चार जोन में बांटा गया है। साफ सफाई व्यवस्था के लिए वार्ड स्तर पर सफाई कर्मियों की तैनाती रहती है। जिस रिहायशी कालोनी में नाली की शिकायत सामने आती है वहां पर तत्काल सफाई कराई जाती है। सफाई दरोगा नालियों का निरीक्षण कर वहां पर सफाई व्यवस्था को मुकम्मल बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
Exit mobile version