Site icon TIMES OF REWA

रीवा शहर में एजेंसी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की जमकर हो रही कालाबाजारी

Spread the love

रीवा शहर में एजेंसी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की जमकर हो रही कालाबाजारी

बिना मैसेज किए उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर आ जाता है बुकिंग का मैसेज और आ जाता है डिलीवरी का मैसेज

रीवा शहर में सैकड़ो छोटे बडे़ होटलों, चाय ठेला,जलपान सेंटरों मे व्यावसायिक गैस सिलेंडर की जगह घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है हालांकि कुछ बड़े व्यापारियों के पास व्यावसायिक गैस सिलेंडर के कनेक्शन तो है लेकिन इनकी रिफिलिंग साल में एक दो बार होती होगी बाकी के समय घरेलू गैस सिलेंडरों के दम पर ही इनका व्यवसाय चल रहा है व्यावसायिक गैस सिलेंडर व्यापारियों को महंगा पड़ता है इस कारण से घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग एजेंसी संचालक और वितरक की साथगांठ से घरेलू गैस सिलेंडर आसानी से उपलब्ध हो जाता है सवाल यह है कि इतनी बड़ी तादाद में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कैसे हो पा रहा है, इसके अलावा कई ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की फैक्ट्रियां हैं जहां एक-एक फैक्ट्री में 20-20 घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग हो रहा है इतनी बड़ी कालाबाजारी शहर में चल रही है और विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता

बिना मैसेज किए हों जाती हैं बुकिंग

इतनी बड़ी तादात में गैस की कालाबाजारी कैसे हो सकती है इसकी थोड़ी सी पड़ताल की गई तो पता चला की एक उपभोक्ता प्रति साल बारह गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकता है लेकिन इनमें से अधिकांश उपभोक्ता प्रतिवर्ष 2 से 3 गैस सिलेंडर का ही उपयोग करते हैं इनके बाकी बचे हुऐ गैस सिलेंडरों की बुकिंग एजेंसी द्वारा ही मैसेज के माध्यम से कर ली जाती है जिसका मैसेज भी उपभोक्ता के फोन में आता है और यही से गैस की कालाबाजारी की जा रही है , सवाल उठता है कि उपभोक्ताओं के बिना मैसेज किये ही बुकिंग कैसे हो जाती है

ठोस कार्यवाही से रुकेगी कालाबाजारी

विभागीय अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी शहर में निकलते समय घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग को अपनी आंखों से देखते हैं फिर भी न जाने क्यों कार्यवाही करने से कतराते हैं तो क्या वरिष्ठ अधिकारियों की मिली भगत से ऐसे काम हो रहे हैं अगर समय-समय पर इन पर ठोस कार्यवाही होती रहे तो निश्चित रूप से इस तरह के गंभीर अपराधों पर रोक लग जाएगी, यह लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ मुद्दा है इसकी रोकथाम होनी ही चाहिए,

Exit mobile version